23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : सुबह सात बजे से मजिस्ट्रेट व पुलिस बल रहेंगे तैनात

siwan news : सभा स्थल पर केवल मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति, बाहरी और अनधिकृत व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल में नहीं मिलेगा प्रवेश, आम जनता को पार्किंग स्थल से पैदल ही सभा स्थल तक पहुंचना होगा

सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को पचरुखी प्रखंड के जसौली में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गयी है. जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. आज सुबह सात बजे से ही मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. गुरुवार को दिनभर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश और एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. वहीं, एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है और पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच की जा रही है. सभा स्थल, मंच और हेलीपैड की सुरक्षा जांच में एटीएस टीम भी जुटी हुई है. भीड़ नियंत्रण और लोगों के सुचारु प्रवेश के लिए पूरे कार्यक्रम स्थल को सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह सात बजे से ही अपने-अपने स्थल पर उपस्थित रहें और कार्यक्रम के समापन तक ड्यूटी पर डटे रहें. भीड़ को व्यवस्थित बैठाने, प्रवेश द्वारों पर जांच की प्रक्रिया और बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. सभा स्थल पर केवल मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी गयी है. किसी भी व्यक्ति को बैग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या संदिग्ध वस्तुएं लाने की अनुमति नहीं होगी. सभी आगंतुकों की प्रवेश द्वार पर गहन तलाशी ली जायेगी. जिला प्रशासन ने साफ किया है कि बाहरी और अनधिकृत व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा. आम जनता को पार्किंग स्थल से पैदल ही सभा स्थल तक पहुंचना होगा. सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समाप्त होने और भीड़ के शांतिपूर्वक प्रस्थान तक वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहें. कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. साथ ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग और मार्ग डायवर्जन की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel