23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : पीएम आज देंगे 5900 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात

siwan news : पचरूखी प्रखंड के जसौली में जनसभा को करेंगे संबोधित, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

सीवान. जिले के पचरूखी प्रखंड के जसौली में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वे मंच से एक घंटा 15 मिनट के प्रवास के दौरान 5900 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 28 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

ये योजनाएं नगर विकास एवं आवास विभाग, रेलवे, ऊर्जा विभाग और जल शक्ति जैसी महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी योजनाएं हैं, जिनसे सीवान समेत पूरे बिहार को व्यापक लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जो अमृत योजना के तहत प्रस्तावित हैं. इन योजनाओं पर 2183 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं नमामी गंगे परियोजना के अंतर्गत छह योजनाओं का उद्घाटन और चार नयी योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. इन योजनाओं की कुल लागत 2640 करोड़ रुपये है. इससे शहरी स्वच्छता, गंगा नदी की सफाई और जल प्रबंधन को मजबूती मिलेगी. पीएम ऊर्जा विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना बिहार के विभिन्न ग्रिड उप-स्टेशनों पर 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत लगभग 135 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इसके अलावा रेलवे की एक योजना का उद्घाटन और तीन अन्य परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा, जिन पर 403 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ये योजनाएं रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनायेंगी. इसमें वैशाली-देवरिया के बीच नयी रेल लाइन (29 किलोमीटर) व हाजीपुर-सगौली नयी लाइन (148 किलोमीटर) शामिल है. पीएम वंदे भारत ट्रेन पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच, वैशाली-देवरिया सेक्शन के बीच ट्रेन और लोकोमोटिव फैक्ट्री, मढ़ौरा सारण से गिनी को निर्यात किया जाने वाला पहला लोकोमोटिव को रवाना करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत बिहार के 53,666 लाभुकों के बैंक खातों में 5.37 अरब रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे. साथ ही, सारण और तिरहुत प्रमंडल के नगर निकायों में पूर्ण हो चुके 6684 आवासों का गृह प्रवेश भी कराया जायेगा. इस अवसर पर मंच से पांच चयनित लाभुकों को घर की चाबी सौंपकर प्रधानमंत्री प्रतीकात्मक रूप से गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:00 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उनके साथ आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार सहित कई सांसद, विधायक, एमएलसी भी उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और पूरे जिले में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पीएम एक घंटा 15 मिनट रहेंगे मंच पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित दौरा 20 जून को तय है. वह दिन के 11:15 बजे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एयरपोर्ट से एमआइ-17 हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और लगभग 11:50 बजे पचरूखी के जसौली में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से वह सड़क मार्ग द्वारा 11:55 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे और 12:00 बजे मंच पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम 12:00 बजे से 13:15 बजे तक निर्धारित है, जिसमें वह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 1 घंटा 15 मिनट मंच पर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में वह आमजन को संबोधित करेंगे और बिहार के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे. कार्यक्रम के समापन के पश्चात वह 13:15 बजे जसौली से पुनः सड़क मार्ग द्वारा सीवान हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. 13:20 बजे हेलीपैड पर पहुंचकर वह 13:25 बजे एमआइ-17 हेलिकॉप्टर से कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे, जहां 14:00 बजे उनका आगमन निर्धारित है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात प्रबंधन तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel