बसंतपुर. बसंतपुर एवं गोरेयाकोठी के पूर्व विधायक एवं जदयू के वरिष्ठ नेता सत्यदेव प्रसाद सिंह ने बसंतपुर एवं भगवानपुर हाट प्रखंड के मुख्य चौक-चौराहों पर स्थानीय लोगों से मुलाकात किया एवं 20 जून को प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया. पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का सिवान आगमन सीवान के लिए सुखद है, जिससे सीवान को विकास के लिए नयी योजनाओं की सौगात मिलेगी. प्रधानमंत्री हमारे अतिथि हैं और हमारी संस्कृति में अतिथि का आदर एवं स्वागत करना हमारी परंपरा है. आमंत्रण का भी एक विशेष महत्व है. इसीलिए हम लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं. सीवान के लोग प्रधानमंत्री को देखने एवं सुनने के लिए अति उत्साहित हैं, लोगों में उनके आगमन को लेकर काफी खुशी है. इस दौरान जदयू नेता वैद्यनाथ महतो, नौशाद अली, शैलेंद्र महतो, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है