22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी हुई नीलम की रामजानकी की मूर्ति बरामद

थाना क्षेत्र के सुरवल मंदिर से चोरी हुई राम व जानकी की मूर्ति को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया.एसडीपीओ दो मैरवा चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सुरवल निवासी राकेश गौंड के भूसा रखने वाले खोप से मूर्ति को बरामद किया गया है.

प्रतिनिधि,जीरादेई.थाना क्षेत्र के सुरवल मंदिर से चोरी हुई राम व जानकी की मूर्ति को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया.एसडीपीओ दो मैरवा चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सुरवल निवासी राकेश गौंड के भूसा रखने वाले खोप से मूर्ति को बरामद किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की गई मूर्ति को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है.रामजानकी की मूर्ति की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम एवं श्वान दस्ता को बुलाकर जांच कराई गई.तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर घटना में चोरी गयी मूर्ति को बरामद किया गया.वही इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.मालूम हो कि 6 मई की रात को सुरवल गांव स्थित मंदिर से चोरों ने भगवान राम व मां जानकी की मूर्ति को चुरा लिया था.पुलिस ने चोरों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 62/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.ग्रामीणों की माने तो मूर्ति लगभग 300 वर्ष पुरानी है.यह नीलम पत्थर से निर्मित है.जिसकी कीमत लाखों रुपये की आंकी जा रही है. मूर्ति के बरामदगी होने से क्षेत्र में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel