27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उमसभरी गर्मी ने किया परेशान

उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. चार दिन पहले आयी तेज आंधी व हल्की बारिश से मौसम सामान्य लग रहा था.तेज रफ्तार से चल रही पुरवा हवा से लोगों को धूप व गर्मी से राहत मिल रही थी. सोमवार के दिन पुरवा हवा की रफ्तार कम होने व आकाश में हल्का बादल छाने के चलते लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ा. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रतिनिधि, सीवान.उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. चार दिन पहले आयी तेज आंधी व हल्की बारिश से मौसम सामान्य लग रहा था.तेज रफ्तार से चल रही पुरवा हवा से लोगों को धूप व गर्मी से राहत मिल रही थी. सोमवार के दिन पुरवा हवा की रफ्तार कम होने व आकाश में हल्का बादल छाने के चलते लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ा. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह होते ही तेज धूप लोगों को झुलसाने लगी. गर्मी इतना की सुबह नौ बजे ही दोपहर जैसा महसूस होने लगा. दिन चढ़ने के साथ गर्मी का पारा भी बढ़ता चला गया. नतीजा यह रहा कि बाजारों व प्रमुख मार्गों पर दिन में सन्नाटा रहा. बेहद जरूरी काम होने पर ही कुछ लोग अपने घर से बाहर निकले. सड़कों पर दिन में सिर्फ इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई पड़ रहे थे. दिन के साथ रात का तापमान भी लोगों को परेशान कर रहा है. जल्द ही गर्मी से राहत मिलने की आसार उमसभरी गर्मी का दंश झेल रहे जिलावासियों को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दो से तीन दिनों में बारिश होगी .मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार गिरी ने बताया कि चक्रवाती हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं के प्रभाव से हल्की बारिश हुई. 8 से 10 मई तक हल्की वर्षापात होने की संभावना है. बढ़ते तापमान में फेल होने लगे पंखे मई महीने के सोमवार को तापमान का पारा 37 डिग्री के ऊपर रहा लोग सुबह 10:00 बजे से तपती धूप में गर्मी से राहत पाने के लिए इधर-उधर पेड़ की ठंडी हवा की तलाश करने लगे. आसमान से बरस रही तेज धूप के कारण लोगों की बेचैनी काफी बढ़ गई थी. लोग बगैर कूलर के जरा भी राहत महसूस नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि इस प्रचंड गर्मी के कईयों के पंखे ने भी जवाब दे दिया है. तापमान में काफी बढ़ोतरी होने के कारण काफी देर बाद तक कमरा ठंडा नहीं हो पा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले राहगीरों को हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel