सीवान. रविवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की टीम ने व्यवसायी के परिवार से मिलकर सांत्वना दी. संघ की टीम ने महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के आकाशी मोड़ बाजार स्थित प्रकाश ज्वेलर्स के मालिक प्रकाश सोनी के साथ हुई लूट की निंदा की. साथ ही प्रशासन से इस घटना में शामल अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये आभूषण की बरामदगी की मांग की. जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सोनी विगत दिनों जिला मुख्यालय में प्रशासन के साथ हुए स्वर्णकार समाज के सुरक्षा संवाद के अगले दिन ही इस तरह की लूट की घटना अति दुखद तथा निंदनीय है. पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सोनी ने कहा कि हमारी पूरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. यदि प्रशासन अविलंब इस घटना का खुलासा नहीं करता है, तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. वहीं, पूर्व पार्षद-सह-भाजपा नेता सत्यम भारतीय ने कहा कि स्वर्णकार समाज का हमेशा से शोषण होता रहा है. हमारे समाज के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होने का प्रयास करते हैं, तो लूट तथा अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. हमारा समाज राजनीतिक रूप से मजबूत होने का प्रयास करता है, तो समाज के मुखर लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है. मौके पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सोनी, महासचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष मुन्ना सोनी, प्रभारी सुशील सोनी, विशाल सोनी, राजू सोनी, जयप्रकाश सोनी, लोकनाथ सोनी, आदित्य कुमार सोनी, कंचन सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है