प्रतिनिधि,सीवान. बुधवार की दोपहर शहर के फतेपुर बाइपास मोड़ ,बाबूनिया मोड़,अस्पताल मोड़,जेपी चौक,सुदर्शन चौक सहित अन्य जगहों पर लोग सड़क जाम की वजह से लोग परेशान दिखे. दरबार के समीप से बबुनिया मोड़ तक जाम लगने से लोग घंटो परेशान रहे. इस दौरान मरीज भी जाम में फंसे रहे. स्थानीय लोगों ने कहा सड़क जाम की से लोग त्रस्त हैं. आये दिन लोगों को सड़क जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी सरकारी कार्यालय आने-जाने वाले को होती है. जरूरी काम से निकलने वाले लोग समय पर जाम के कारण गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं. लोगों का कहना है कि जाम की समस्या का स्थायी समाधान के लिये शहर में एक पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था हुई थी लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके समाधान के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस प्लानिंग नहीं होने के कारण हालात यथावत है.वैसे ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिये ट्रैफिक थाना खोला गया.पुलिस की तैनाती होती है. बावजूद समस्या के समाधान के लिए यह नाकाफी है.जिला मुख्यालय में ट्रैफिक नियम पालन करने को लेकर ट्रैफिक थाना खुला. जिससे लोगों को उम्मीद जगी कि अब शहर में यातायात के नियमों का पालन होगा, जिससे लोगों को सड़क जाम से भी निजात मिलेगी .किंतु ट्रैफिक थाना के उद्घाटन के बाद भी शहर में भयंकर जाम लगना आम बात हो गई हैं. महिला सिपाही नहीं होने से नियम तोड़ने पर भी नहीं कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस के सामने महिलाओं की चेकिंग करना बड़ी समस्या है .महिलाएं किसी भी वाहन से आ रही हों , ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें रोकने से कतराते हैं. ट्रैफिक व्यवस्था में महिला पुलिसकर्मी के नहीं होने से यह समस्या भी गंभीर होती जा रही है .कई बार चौराहों पर महिला वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ते नजर आती हैं . किसी आरोप से बचने के लिए पुरुष ट्रैफिक उनका चालान काटने से बचते हैं . महिला पुलिस ही महिला की चेकिंग कर सकती है . चाहे वह किसी भी वाहन में हो . यदि महिला ट्रैफिक जवान मिल जाय तो पुरुष ट्रैफिक पुलिसकर्मी की अपेक्षा महिला जवान गंभीरता से काम करेंगी. ट्रैफिक थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार ने बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए जवान विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है