प्रतिनिधि सीवान. जिले के प्राइमरी स्कूलों में पांच कमरे होंगे. कई स्कूलों में एक ही कमरे में दो या तीन कक्षा के छात्रों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. कमरा निर्माण के लिए विभागीय कवायद शुरू हो गयी है. शिक्षा विभाग मई से स्कूलों में भवन निर्माण कार्य आरंभ करेगा. विभागीय निर्देश के मुताबिक मई के पहले विद्यालयों की सूची तैयार किया जायेगा. वहीं भवन निर्माण कार्य मई माह के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा. शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए डीइओ को निर्देश दिया है. जिले के कई प्राथमिक विद्यालयों में भवन की कमी है. कई स्कूलों में एक ही कमरे में दो या तीन कक्षा के छात्रों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. भवन की कमी के कारण छात्रों को पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाया जाता है. शिक्षा विभाग ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए यह योजना बनाई है. जिससे स्कूल में जब छात्र आएं तो पढ़ाई के दौरान परेशानी नही हो. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में अब कम-से-कम पांच कमरों की व्यवस्था अनिवार्य कर दी गई है. जिन स्कूलों में पांच से कम कमरे है,उन स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही प्राइमरी स्कूलों में भवन निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है