प्रतिनिधि, सीवान. सराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में शुक्रवार की शाम अपराधियों ने तीन भाइयों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान इंजत खान के पुत्र इरशाद खान (28 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं, कैफ खान (25 वर्ष) और अजमत खान (35 वर्ष) की हालत गंभीर है. मृतक के पिता इंजत खान ने बताया कि उनके तीनों बेटे घरथवलीया रोड स्थित हरदिया के अपने घर पर ही थे. अचानक आधा दर्जन की संख्या में अपराधी आये और गोली चलाने लगे. इस घटना में उनके तीनों पुत्रों को गोली लग गयी. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इरशाद खान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कैफ और अजमत खान की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि उन लोगों का किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, वे आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं और कहीं न कहीं किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर, पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया . गोलीबारी की घटना के बाद गांव में दहशत बताया जाता है कि शाम सात बजे अचानक गोलियों की तड़तड़ाहत से गांव दहल उठा. अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक लोगों को सूचना मिली कि इंजत खान के तीनों पुत्रों को गोली मार दी गयी है. इसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. इधर गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि वे स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है