सीवान. सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा निखारने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से सरकार की महत्वाकांक्षी पहल प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल मशाल 2024 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 25 अप्रैल से शुरू होगा.
इसको लेकर सभी स्तर की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. स्कूल स्तर पर 25, 26 व 27 अप्रैल को प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं में से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का एक अभूतपूर्व प्रयास है. डीइओ ने बताया कि मशाल कार्यक्रम के तहत कुल पांच विधाओं में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें अंडर-14 व अंडर-16 छात्र-छात्राओं के बीच फुटबाल समेत एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबाल व वॉलीबॉल शामिल हैं.पांच स्तरों पर आयोजित होगी प्रतियोगितासभी सरकारी स्कूलों में 25, 26 और 27 अप्रैल को प्रतियोगिताएं होंगी. संकुल (सीआरसी) स्तर पर विद्यालय स्तर के विजेता अगले चरण में भाग लेंगे. वहीं प्रखंड स्तर पर नाकआउट और इंटर-पूल मैचों का आयोजन होगा. इसके बाद जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चयनित होंगे और अंतिम चरण में राज्य स्तर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.
संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 19 मई से
विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी संकुल स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे. संभवतः संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 31 मई के बीच करायी जा सकती है. संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालयों से खिलाड़ी शामिल होंगे. समग्र शिक्षा के डीपीओ अवधेश कुमार ने सभी प्राचार्यों को खेल प्रतियोगिता की हर गतिविधि को नोट कैम से तस्वीर खींच कर बीइओ को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है