आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पीटा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मैरवा. थाना क्षेत्र के नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी के मेन रोड पर गुरुवार को एक बेकाबू ट्रक ने दो ठेला, एक कार और एक महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों ठेला और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं, श्रीनगर निवासी जानकी देवी नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर मुकेश झा और थाना प्रभारी भरत साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चालक को कब्जे में लिया. ट्रक पर आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया. पुलिस जब घायल चालक को अस्पताल ले जा रही थी, तो भीड़ ने पीछा करना शुरू कर दिया. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. गिरफ्तार चालक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के कोसिला गांव निवासी सोनेलाल यादव के रूप में हुई है. चालक नशे की हालत में पाया गया, जिसके बाद पुलिस उसका मेडिकल जांच करा रही है. हादसे में क्षतिग्रस्त ठेले के मालिक कन्हैया गुप्ता और पूर्व वार्ड पार्षद बिहारी लाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने सभी पीड़ितों से आवेदन देने की अपील की है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.वीडियो फुटेज के आधार पर होगा मुकदमा दर्ज
नगर के मेन रोड में जब ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में लेने गयी तो आक्रोशित लोगों ने बवाल मचाते हुए हंगामा किया. लोग पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि इंस्पेक्टर को पिस्टल निकालकर लहराना पड़ा. इंस्पेक्टर मुकेश झा ने कहा कि लोग चालाक की जान लेने पर तुले थे. बताया कि हंगामा मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है