22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की पिटाई से दो भाई हुए घायल

गोरंयाकोठी थाना क्षेत्र के छीतौली नौका टोला में शराब पकड़ने गई पुलिस ने दो भाइयों की पिटाई कर थाने ले आई. इसके बाद शराब बनाने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर ली.पुलिस की पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में छितौली गांव निवासी परमेश्वर बीन का पुत्र प्रेम कुमार व पिंटू कुमार है . दोनों सगे भाई है.

सीवान. गोरंयाकोठी थाना क्षेत्र के छीतौली नौका टोला में शराब पकड़ने गई पुलिस ने दो भाइयों की पिटाई कर थाने ले आई. इसके बाद शराब बनाने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर ली.पुलिस की पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में छितौली गांव निवासी परमेश्वर बीन का पुत्र प्रेम कुमार व पिंटू कुमार है . दोनों सगे भाई है. घटना के संबंध में घायल प्रेम कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी को लेकर गांव में ही कालेज के परिसर में टहल रहा था. इसी दौरान गोरेयाकोठी थाने की पुलिस आई और कुछ दूर जहां शराब बनता है वहां पुलिस पहुंची. तभी पुलिस पुनः वापस आई और पकड़ ली. हमें मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना परिजनों को मिली जहां सभी लोग पहुंचे. पुलिस ने मां और भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया. जिसमें भाई पिंटू कुमार को भी चोट आई है. दोनों भाई को पुलिस ने शराब बनाने के आरोप में पकड़ ली. जबकि हम लोग शराब से जुड़ा कोई भी काम नहीं करते हैं. इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel