21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद को लेकर सदर अस्पताल में भिड़े दो पक्ष

जीबी नगर थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में शुक्रवार की सुबह मारपीट हो गई .जिसमें एक पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घायलों में मीना देवी, किशन कुमार यादव ,कमलेश कुमार यादव और अमित कुमार शामिल है.

प्रतिनिधि,सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में शुक्रवार की सुबह मारपीट हो गई .जिसमें एक पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घायलों में मीना देवी, किशन कुमार यादव ,कमलेश कुमार यादव और अमित कुमार शामिल है. घटना के संबंध में घायल किशन कुमार यादव ने बताया कि चार कट्ठा जमीन को लेकर पट्टीदारों से विवाद चल रहा है .शुक्रवार की सुबह हम लोग जा रहे थे तभी अचानक हम लोगों को घेर कर मारना पीटना शुरू कर दिया. जिसमें हम सभी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया .अभी हम लोग सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश ही कर रहे थे. तब तक दर्जनों की संख्या में वे लोग आए और पुनः सदर अस्पताल परिसर में मारना -पीटना शुरू कर दिया. जहां हम चारों लोगों को जान से मारने की नीयत से मारने लगे .सदर अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड और लोगों ने बीच बचाव किया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां हम सभी का इलाज चल रहा है. इसके बाद सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अचानक पहुंचे थे लोग घायलों ने बताया कि वे लोग अचानक से पहुंचे और सदर अस्पताल में पीछे वार करना शुरू कर दिए. अभी हम लोग कुछ समझ पाते तब तक गंभीर रूप से घायल कर दिया गए.सुरक्षा गार्ड और स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और हम लोगों को अभी उठा ही रहे थे तब तक सभी मौके से फरार हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel