प्रतिनिधि, सीवान. जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगीरामपुर में चापाकल के लिए बोरिंग करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक भलुआ निवासी 45 वर्षीय मुन्ना खरवार है. जो रामधारी खरवार का पुत्र हैं. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि शुक्रवार को खरगीरामपुर में चापाकल का बोरिंग हो रहा था. इसी दौरान 20 फुट के लोहे का पाइप हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जहां मुन्ना खरवार गंभीर रूप से झुलस गया. साथ में काम कर रहे साथियों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित जर दिया. वहीं दूसरी तरफ रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गोंहरिया में शुक्रवार की ही सुबह हाइटेंशन की तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक कृष्णा साह की 52 वर्षीय पत्नी शारदा देवी है. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि गुरुवार की रात्रि आंधी में बिजली का तार गिरा हुआ था. जिसमें विधुत प्रवाहित था. अहले सुबह शारदा देवी शौच कर लौट रही थी तभी तार की चपेट में आ गई. जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है