भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 109 लीटर देशी शराब और एक बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में सराय परौली गांव निवासी शिव पूजन यादव और मीरजुमला गांव निवासी राजेश चौधरी शामिल हैं. पुलिस ने राजेश चौधरी को एक बाइक के साथ पकड़ा है, जो शराब तस्करी में प्रयुक्त हो रही थी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. एंबुलेंस चालक को गोली मारने वाले रोहित ने किया आत्मसमर्पण प्रतिनिधि,सीवान. नगर थाना क्षेत्र स्थित सदर अस्पताल गेट के समीप शुक्रवार की देर रात्रि हुई एंबुलेंस चालक पर गोलीबारी मामले में आरोपी रोहित सिंह ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ब ताते चले की शुक्रवार की रात्रि तकरीबन 11:00 बजे भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी सह कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर ठाकुर का पुत्र प्रदीप ठाकुर सदर अस्पताल गेट पर चाय दुकान पर खड़ा था.इसी बीच पूर्व की विवाद को लेकर उज़के ही गांव के रोहित सिंह ने उसे दो गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में घायल के फर्द ब्यान पर पुलिस ने दस लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. जसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.जहां पुलिस दबिश के कारण आरोपी रोहित सिंह उर्फ मंधन ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है