22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के दौरान विचाराधीन बंदी की मौत

बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विचारधीन बंदी धनौती थाना क्षेत्र के पकड़ी मकरियार निवासी 42 वर्षीय अनिल यादव की मौत हो गयी परिजनों ने बताया कि अनिल यादव पर तीन वर्ष पूर्व शराब बिक्री की प्राथमिक दर्ज हुई थी.

सीवान. बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विचारधीन बंदी धनौती थाना क्षेत्र के पकड़ी मकरियार निवासी 42 वर्षीय अनिल यादव की मौत हो गयी परिजनों ने बताया कि अनिल यादव पर तीन वर्ष पूर्व शराब बिक्री की प्राथमिक दर्ज हुई थी. जिसमें कोर्ट में समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण वारंट जारी हुआ था. जहां पुलिस में 5 जून को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मंगलवार की संध्या उसकी तबीयत बिगड़ गई. जेल प्रशासन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह तकरीबन 8:50 बजे मौत हो गई. मृतक की पत्नी उमरावती देवी ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा था. वहीं जेल अधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बंदी लंबे समय से बीमार चल रहा था. जिसे मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई हैं. संजीत कुमार बने महाराजगंज के नये थानाध्यक्ष महाराजगंज.महाराजगंज थाने के नये थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बुधवार को अपना योगदान दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र की जनता के लिए हम 24 घंटे तत्पर हैं.मेरा उद्देश्य महाराजगंज को अपराध नियंत्रण बनाना हैं.थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी शराब कारोबारी या शराब संबंधी सूचना मिलती हैं तो उस शख्स पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच विश्वास का रिश्ता क्राइम कंट्रोल का आधार बनेगा. नये थानाध्यक्ष ने योगदान लेने के बाद पुलिस अधिकारियों व जवानों से परिचय लिया और सभी को टीम वर्क में काम करने के साथ ही ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel