23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के डांसर की जहर देकर हत्या, साथी गिरफ्तार

सकरा मोहल्ले से बुधवार की सुबह एक डांसर का शव पुलिस ने उसके किराये के कमरे से 100 मीटर की दूरी से बरामद किया . मृतक के कमरे से साढे़ तीन लाख नकद व पांच लाख के आभूषण भी चोरी हुई है . इस मामले में मृतक के साथी को पुलिस ने जहर देकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार की है.मृतक यूपी के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.

प्रतिनिधि,मैरवा. स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तर सकरा मोहल्ले से बुधवार की सुबह एक डांसर का शव पुलिस ने उसके किराये के कमरे से 100 मीटर की दूरी से बरामद किया . मृतक के कमरे से साढे़ तीन लाख नकद व पांच लाख के आभूषण भी चोरी हुई है . इस मामले में मृतक के साथी को पुलिस ने जहर देकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार की है.मृतक यूपी के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. कुशीनगर जिले के फाजिलनगर के महुआ काटा गांव के मो. गनी के 45 वर्षीय पुत्र मो जब्बार हुसैन उर्फ पप्पू पिछले 25 वर्षो से सकरा मोहल्ले में किराये के मकान में रहकर नाच पार्टी और बधाई में नाचने का काम करता था.जिसके साथ सकरा मोहल्ले का ही बाल्मीकि गोंड भी डांसर था.बाल्मिकी ने ही मौत की सूचना जब्बार के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी.मृतक की बहन नजमा खातून ने मृतक के साथ रहने वाले युवक बाल्मीकि गोंड को आरोपित करते हुए हत्या का आवेदन दी. साथ ही कमरे से तीन लाख नदद व पांच लाख का आभूषण भी गायब मिला. इस संबंध में इंस्पेक्टर मुकेश झा ने बताया की मृतक को खाने में जहर देकर उसकी हत्या की गयी है. उसके कमरे में उल्टी किया हुआ पाया है.इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाल्मिकी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.उधर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर मौके से घटना से जुड़ा साक्ष्य एकत्रित की. जमीन खरीदने के लिए घर से मंगाये थे दो लाख रुपये मृतक का बहन नजमा खातून ने बताया कि जब्बार हुसैन को जमीन खरीदने के लिए घर से 2 लाख रुपये मंगाये थे.उसकी भनक मिलने पर साजिश रचते हुए उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था. मैं 10 जून को मैरवा के सकरा गांव में पहुंचकर दो लाख रुपये कैश दी. पहले से उनके पर्स में डेढ़ लाख रुपया था. और सोने का गहना बहुत सारा उनके पास था. लेकिन अगले दिन उनकी मौत की सूचना मिली. उनके हाथ में पांच सोने का अंगूठी और कान में बाली था. लेकिन मौत की घटना के बाद कुछ नही था. उनके पैर में चोट के निशान थे. मुंह से गाज निकल रहा था. उनको रात में खाने में जहर देकर हत्या करके समान की लूटपाट करते हुए उनका शव किराये के मकान से 100 मीटर की दूरी पर फेक दिया था.पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है. उसने पुलिस से हत्या की साजिश रचने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel