प्रतिनिधि, बड़हरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के 29 मतदान केंद्रों को विखंडित कर 18 सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.इसको लेकर बीडीओ संदीप कुमार ने नये बूथों का सत्यापन किया है. इ सके तहत जिन मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 12 सौ या उससे अधिक है वहां सहायक मतदान केंद्र बनाए जायेंगे. इसके लिए मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर भवन में ही अलग कमरा चिह्नित किया जा रहा है. सहायक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि यदि भवन में अतिरिक्त कमरा उपलब्ध नहीं हो तो निकटतम सरकारी भवन की पहचान कर वहां सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है.श्री कुमार ने बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के 110- बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले उमवि नाहरपुर में एक,मवि माधोपुर में तीन, उमावि मकतब तेतहली में तीन, उमावि भामोपाली में दो,प्रावि जगन्नाथपुर में एक, सामुदायिक भवन गंभीरता में एक, प्रावि इनायतछपरा में एक,मवि कन्या बड़हरिया में दो,उमवि बड़हरिया में दो,प्रावि कुवहीं में एक,प्रावि विशुनपुरा में एक, प्रावि डूमरी में एक विश्वंभरपुर में एक, कन्या उमावि भदायं में एक,पंचायत भवन रघुनाथपुर में एक सहित अन्य मिलाकर 18 नये सहायक बूथ बनाने की प्रक्रिया चल रही है.बीडीओ ने इन बूथों के भौतिक सत्यापन के दौरान करीब डेढ़ दर्जन से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया. जहां भवन की स्थिति, शौचालय, चापाकल, फर्नीचर, सड़क, बिजली, रैप सहित कई बुनियादी सुविधाओं की जांच की. मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधान सहित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को शुद्धिकरण करने, मतदाताओं के लिंगानुपात एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के साथ नाम जोड़ने, विलोमित करने व सुधार करने के संबंध में सभी बीएलओ को विस्तृत जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है