23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : स्कूल में छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, शिक्षण कार्य रहा बाधित

चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय नवादा में सातवीं कक्षा के छात्र की जामुन के पेड़ से गिरने के बाद इलाज के दौरान हुई मौत से गुरुवार को गांव में तनाव का माहौल बन गया.

सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय नवादा में सातवीं कक्षा के छात्र की जामुन के पेड़ से गिरने के बाद इलाज के दौरान हुई मौत से गुरुवार को गांव में तनाव का माहौल बन गया. मृतक छात्र नवादा गांव निवासी रुदल महतो का 12 वर्षीय पुत्र राज महतो था. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को गुस्साये ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव कर शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि छात्र को विद्यालय के शिक्षकों ने ही जामुन तोड़ने के लिए भेजा था. इसी दौरान वह पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को जैसे ही ग्रामीण विद्यालय परिसर में पहुंचे, वहां अफरा-तफरी मच गयी. छात्रों में भय का माहौल बन गया और वे अपने बैग व किताब लेकर घर भागने लगे. शिक्षकों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया. इसके बावजूद ग्रामीणों की नाराजगी बनी रही. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिंह और सरपंच नवीन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. रितेश सिंह ने घोषणा की कि मृतक के परिजनों को विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के समूह की ओर से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. साथ ही, विद्यालय की महिला शिक्षकों का तबादला भी जल्द किया जायेगा. इन आश्वासनों के बाद ग्रामीण शांत हुए और विद्यालय परिसर से लौट गये. इधर मृतक की मां रेखा देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि राज महतो चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और उसके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मुखिया प्रतिनिधि व सरपंच ने परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. घटना के कारण पूरे गांव में शोक और गम का माहौल है. वहीं, विद्यालय में सामान्य शिक्षण कार्य ठप हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel