प्रतिनिधि,सीवान.जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव यात्रा मंगलवार को जिले के नौतन एवं ज़ीरादेई पहुंची. पहली जनसभा नौतन प्रखंड के सेमरिया में तथा दूसरी जनसभा मैरवा के हरिराम कॉलेज में आयोजित की गई. जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रशांत किशोर ने मैरवा धाम जाकर पूजा-अर्चना की. प्रशांत किशोर का यात्रा के दौरान जगह- जगह अभिनंदन किया गया. इसी क्रम में नौतन के भुलौनी मोड़, किलपुर, मैरवा बाजार, अकोलही के विजयपुर बाजार, ज़ीरादेई के तितरा बाजार, सीवान शहर में सूता मिल रोड, जेपी चौक, बबुनिया मोड़ आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने शाम को जिले के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. .जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें.बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें. प्रशांत किशोर ने जनता को उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है. उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा नौवीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने. वही उन्होंने कहा कि हमारी वादा हैं. सरकार बनी तो 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को दो हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी. इधर शहर में हुए रोड शो में लोगो ने जमकर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है