27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर जलजमाव, ग्रामीणों ने जताया विरोध

प्रखंड के सिरसांव पंचायत के वार्ड-दो में जल निकासी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाला निर्माण की बात कही गई थी. लेकिन इस वार्ड में अब तक नाला नहीं बन पाया है. इस कारण बारिश और घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है. इसको लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने जलजमाव के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया

प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड के सिरसांव पंचायत के वार्ड-दो में जल निकासी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाला निर्माण की बात कही गई थी. लेकिन इस वार्ड में अब तक नाला नहीं बन पाया है. इस कारण बारिश और घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है. इसको लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने जलजमाव के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया. गांव के सैकड़ों लोग इस रास्ते से निकल कर बाजार, स्कूल एवं अन्य जगहों पर जाते है. मगर सड़क पर भरे गंदे पानी के कारण बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं या स्कूल तक पहुंच ही नहीं पाते. बीमारियों के फैलने की आशंका- ग्रामीण माला देवी, तारा देवी, सरस्वती देवी, भागमनी देवी, लालझड़ी देवी, शोभा देवी, जानकी देवी, इंदु देवी, पार्वती देवी, मोती देवी, ज्ञांती देवी, धर्मावती देवी व उषा देवी आदि ने बताया कि पंचायत के अन्य वार्डों में नाले का निर्माण हुआ है. लेकिन यहां अनदेखी हो रही है. इससे न केवल बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कत हो रही है बल्कि डायरिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है. मौके पर मैनेजर राम, बिट्टू राम, मुकेश मांझी, राजन कुमार, मुन्ना मांझी, सूरत मांझी, दिलीप मांझी, दशरथ मांझी, अवधेश मांझी, रवीश कुमार, सहोदर कुमार, महेश कुमार, आर्यन कुमार, अनूप कुमार, अजीत कुमार, चुन्नू कुमार, सचिन कुमार, राजेंद्र मांझी के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel