22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार की ठोकर से महिला की मौत

सराय थाना क्षेत्र के चांप गांव समीप रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर महिला को ठोकर मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सीवान: सराय थाना क्षेत्र के चांप गांव समीप रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर महिला को ठोकर मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त कार को जब्त कर थाना लेकर चली गई. जबकि कार में रखे एक दर्जन से अधिक तोता की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतका की पहचान सराय थाना क्षेत्र के चांप निवासी शांति देवी के रूप में हुई है. मौत के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी अनुसार मृतक शांति देवी घर के आगे फूल तोड़ रही थी. इस दौरान छपरा की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी. कार अनियंत्रित होकर शांति देवी को ठोकर मार दिया. जिसमें वह घायल हो गई. जहां इलाज के लिए सदर अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में सराय थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने बताया कि कार की चपेट में आने से उक्त महिला की मौत हुई है. कार को जब्त कर लिया गया है. जबकि चालक फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel