22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप के धक्के से महिला की मौत, बेटा सुरक्षित

सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव निवासी सुमन कुमार के 28 वर्षीय पत्नी रानी देवी की मौत छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच -531 पर एकमा बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में हो गयी.बताया जाता है कि वह गुरुवार की देर शाम पटना से एकमा बस स्टैंड उतरकर अपने मायके एकमा नगर पंचायत के भरहोपुर गांव में अपने बेटे का मुंडन समारोह में जा रही थी.

सिसवन. सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव निवासी सुमन कुमार के 28 वर्षीय पत्नी रानी देवी की मौत छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच -531 पर एकमा बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में हो गयी. बताया जाता है कि वह गुरुवार की देर शाम पटना से एकमा बस स्टैंड उतरकर अपने मायके एकमा नगर पंचायत के भरहोपुर गांव में अपने बेटे का मुंडन समारोह में जा रही थी. बस स्टैंड पर ऑटो से उतरकर किराया देने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे में उनके साथ मौजूद छोटा बेटा सुरक्षित है. स्थानीय लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. एकमा थाना पुलिस ने महिला को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर जैसे ही मौत की सूचना मृतिका के परिजनों को लगी परिजन एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से स्थानीय पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर परिजन जैसे ही शव को लेकर नवादा गांव पहुंचे मृतिका के घरवाले दहाड़ मार कर रोने लगे और पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतिका के एक पुत्री और एक पुत्र है. गांव वालों ने बताया कि महिला के पति विदेश रहते है. विदेश से आने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel