22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत, लापरवाही का आरोप

महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बुधवार की रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खानपुर खैराटी गांव निवासी राधेश्याम शर्मा की पत्नी दीपमाला देवी के रूप में हुई है.

सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बुधवार की रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खानपुर खैराटी गांव निवासी राधेश्याम शर्मा की पत्नी दीपमाला देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ स्वेता कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार तीन महीने पहले दीपमाला का इलाज डॉ स्वेता से शुरू हुआ था. बुधवार को देर शाम ऑपरेशन कर डिलीवरी की बात कही गयी. ऑपरेशन के बाद दीपमाला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी. लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने स्थिति बिगड़ने की बात कहते हुए गोरखपुर रेफर करने की सलाह दी. परिजनों का आरोप है कि दीपमाला की मौत ऑपरेशन थिएटर में ही हो चुकी थी, लेकिन डॉक्टर ने खुद को बचाने के लिए जबरन एम्बुलेंस से भेज दिया. जब परिजन डॉक्टर से जवाब मांगने पहुंचे, तो डॉ स्वेता नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो चुकी थीं. घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel