प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के मांझी-बरौली पथ पर स्थित बंगरा गांव के नहर पुल के नजदीक मंगलवार की रात पोखरा गांव के महावीरी झंडा मेला देखने जा रहे सूरवीर गांव के एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे में घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर है. जहां जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरवीर गांव निवासी दिलीप यादव व इरफान अंसारी बाइक से अपने गांव से मंगलवार की रात पोखरा बाजार पर लगने वाले महावीरी झंडा मेला देखने जा रहे थे. तभी बंगरा गांव स्थित नहर पुल के समीप तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दिलीप व इरफान बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. आवाज सुनकर अगल बगल के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो इरफान अंसारी की मौत हो चुकी थी. जबकि घायल दिलीप यादव को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए सीवान रेफर कर दिया. दिलीप को सीवान से गोरखपुर भेज दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक इरफान के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही इरफान के घर पर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है