23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: बेटे का बर्थडे बना पिता के जिंदगी का आखिरी दिन, केक कटने से पहले फांसी लगा दी जान

Samastipur: शेखपुरा जिले के मुरादपुर निवासी सुधांशु शेखर ने शनिवार को अपने बेटे के बर्थडे के मौके पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Samastipur: समस्तीपुर जिले में रहने वाले एक आदमी ने अपने बेटे के बर्थडे वाले दिन को अपनी जिंदगी के आखिरी दिन के रूप में चुना. एक तरफ परिवार के लोग जहां केक काटने की तैयारी कर रहे थे वहीं, दूसरी तरफ तनाव से गुजर रहे पिता ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई. 

पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था मृतक 

मृतक शेखपुरा जिले के मुरादपुर निवासी सुधांशु शेखर (45) समस्तीपुर बिजली विभाग में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था. नौकरी के सिलसिले में वह परिवार को लेकर नगर थाना अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में रहता था. बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई दिनों से  पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था. मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि शनिवार को उसके बेटे का जन्मदिन था, जिसकी तैयारी में वह जुटी हुई थी. रात में केक काटने का प्रोग्राम था जिसमें परिवार के लोग व्यस्त थे. शाम में उसके पति सुधांशु ऑफिस से घर आने के बाद कमरे में चले गये. इस बीच खाना खाने को लेकर दोनों में  विवाद हो गया.  

पिछले दिनों साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ था मृतक 

बहुत देर तक कमरे में किसी तरह की हलचल न होने पर पत्नी ने जब कमरे में झांका तो सन्न रह गई. दरअसल, सुधांशु ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. पत्नी की चीख सुनकर पड़ोस के लोग जुट गए और मृतक को उतारकर सदर अस्पताल ले गये. जहां अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि पिछले दिनों सुधांशु के साथ साइबर फ्रॉड की घटना भी हुई थी, जिसके बाद से वह तनाव में था. 

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक कलह में आत्महत्या की बात लग रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. इस बीच हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. 

इसे भी पढ़ें: Agra: आठवीं पास पति को अंग्रेजी में बेइज्जत करती है बीवी, पति ने रो-रोकर सुनाई अपनी दर्दभरी दास्तां

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel