23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेला आज से होगा शुरू, बॉलीवुड सिंगर करेंगे परफॉर्म

Sonpur Mela: सोनपुर मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा करेंगे.

एक महीने तक चलने वाले विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला का बुधवार से शुभारंभ होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा करेंगे. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि सोनपुर मेले को भव्य बनाने के लिए विभाग ने सारी तैयारियां कर ली है. मेले में आने वाले लोगों के लिए सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज बनाया गया है.

बॉलीवुड सिंगर का होगा कार्यक्रम

पहले दिन बॉलीवुड पार्श्व गायक-गायिका एश्वर्य निगम और दिपाली सहाय की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगी. 16 नवंबर को लोकगायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम होगा. पूरी मेला अवधि में पर्यटन विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे. कार्यक्रम में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे.

84
सोनपुर मेला आज से होगा शुरू, बॉलीवुड सिंगर करेंगे परफॉर्म 3

स्वीस कॉटेज के लिये ये लगेगा चार्ज

पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त छह स्वीस कॉटेज बनवाया गया है. साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए विशेष टूर पैकेज की भी व्यवस्था की गयी है. स्वीस कॉटेज के लिए भारतीय पर्यटकों को रोज प्रति कॉटेज तीन हजार और विदेशी पर्यटकों का पांच हजार रुपये देने होंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के साथ ही इन राज्यों के लिए वरदान बनेगा दरभंगा AIIMS, खास सुविधाओं से होगा लैस

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel