22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों पर पथराव करना पड़ा भारी, रेलवे ने शुरू की कार्रवाई  

Mahakumbh: महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों पर पथराव करने वालों पर रेलवे एक्शन लेने जा रही है. इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने दी है.

पिछले कई दिनों से महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों पर पथराव की घटना पर अब रेलवे एक्शन लेने जा रही है. रेलवे के सीनियर अफसरों ने ट्रेनों पर पथराव करने वाले लोगों को गिरफ्तार करके उनसे नुकसान की भरपाई करने का आदेश दिया है. इसके तहत मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.  

फाइल फोटो
फाइल फोटो

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हुआ था पथराव

बता दें कि 10 फरवरी को प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मधुबनी स्टेशन पहुंची थी. ट्रेन पहले से ही लोगों से खचाखच भरी हुई थी. ऐसे में प्रयागराज में जारी महाकुंभ में जाने वाले लोगों ने ट्रेन में घुसने के लिए पहले तो दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. लेकिन जब इसमें सफलता नहीं मिली तो  लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया और खिड़कियों के शीशे तोड़ने लगे. 

दो आरोपी गिरफ्तार 

इस दौरान स्टेशन पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया. जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. जब ट्रेन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरपीएफ ने मधुबनी में अभद्र व्यवहार करने के आरोपी दो लोगों को हिरासत में लिया.

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी हैं BJP के सबसे बड़े स्टार प्रचारक, PM मोदी के सांसद ने किया दावा

बाल-बाल बच गए थे ट्रेन में बैठे यात्री

बता दें कि इस घटना में ट्रेन में एसी कोच के अंदर बैठे यात्री बाल-बाल बच गए थे. तोड़फोड़ के दौरान खिड़की का जो शीशा था वो पूरी तरह से उखड़ गया और वो यात्रियों की तरफ जाकर गिर गया. अगर किसी यात्री के शरीर में या आंख में कांच का टुकड़ा चला जाता तो घटना बड़ी हो सकती थी.

इसे भी पढ़ें: अपने भाषणों में अक्सर इस नेता का जिक्र करते हैं CM नीतीश, सम्मान देने के लिए पटना में बनवाया है लैंडमार्क

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel