Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार शाम को एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे के दौरान बिहार के जिले के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है.
अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग
मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. नोटिस जारी करके खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में रहने वाले मजदूेरों और बिजली के खंभों के आसपास मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने का सख्त निर्देश दिया है.
दो दिन और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डा. एके सत्तार ने बताया कि अगले दो दिन बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. उसके बाद मौसम साफ होने के साथ तापमान में वृद्धि होगी. बता दें कि कुल मिलाकर, बारिश ने उत्तर बिहार के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलायी है.
25 मई तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के मुताबिक, आंधी और बारिश का यह सिलसिला 25 मई तक जारी रहेगा. इसके बाद 26 मई से तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. अगले हफ्ते से दिन में तीखी धूप और बढ़ी हुई उमस का असर देखने को मिल सकता है. तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़त हो सकती है, जिससे लू का खतरा बढ़ेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पटना समेत 15 जिलों में मौसम साफ
राजधानी पटना और उसके आसपास के 15 जिलों में आज मौसम सामान्य बना रहेगा. सुबह से ही तेज धूप निकलने की उम्मीद है, जिससे गर्मी बढ़ सकती है. हालांकि, शाम के वक्त हल्के बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है.