Bihar News: बिहार के सुपौल ज़िले के बसंतपुर प्रखंड के बनैलीपट्टी पंचायत में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया. वीरपुर-बसमतिया मुख्य सड़क पर वार्ड संख्या 6 के समीप बारात में जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े पांच वर्षीय सुंदरतम कुमार को कुचल दिया. स्थानीय लोगो के अनुसार, स्कॉर्पियो इतनी तेज गति में थी कि बच्चा गाड़ी के नीचे करीब 30 मीटर तक घसीटता चला गया.
अस्पताल जाते ही डॉक्टर ने मृत किया घोषित
परिजन गंभीर हालत में घायल मासूम को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टर सौरभ सुमन ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे के सिर में गहरी चोटें थीं और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर जख्म थे, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.
मां बार-बार हो रही बेहोश
मासूम की पहचान बनैलीपट्टी के सिकंदर पासवान के बेटे के रूप में हुई है. सिकंदर आंध्र प्रदेश में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं. हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मां प्रमिला देवी बच्चे के शव को देख बार-बार बेहोश हो रही हैं. शोक में डूबे गांव में हर आंख नम है.
Also Read: बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन 12 जिलों में IMD ने जारी की खास चेतावनी
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि बारात में शामिल स्कॉर्पियो की पहचान कर ली गई है और वाहन को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.