Bihar Road Accident: बिहार के सुपौल जिले में होली के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई और इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
CCTV फुटेज आया सामने
बीच सड़क पर हुए काल के इस तांडव का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना स्पष्ट दिख रही है. टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में एक पूर्व मंत्री का पोता भी बताया जा रहा है.
ALSO READ: Bihar News: मोतिहारी में मुखिया के दरवाजे पर खून की होली, चाकू मारकर युवक की हत्या, 13 लोग गिरफ्तार
होली के दिन मौत का तांडव
घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. लोग होली के जश्न में डूबे हुए थे. सड़क पर चलने वाले वाहनों की संख्या भी कम थी. इस दौरान त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 21 में नेशनल हाइवे पर लटूरी शिव मंदिर के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गए. दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज दिख रही है.
दोनों बाइक के परखच्चे उड़े
टक्कर होते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि दोनों बाइक पर सवार युवक वहीं पर गिरे और उनकी मौत हो गयी. बाइक पूरी तरह टुकड़ों में बंट गया. एक साइकिल सवार इस हादसे में बाल-बाल बचा. वहीं राह चलते लोग व वाहन रूक-रूककर मौके पर से युवकों को बचाने का प्रयास करते दिखे. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.