21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा चाहते हैं तेजस्वी, शहीद सौरभ के घर पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष ने दी श्रद्धांजली

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में शहीद हुए बिहार के दो शहीदों के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को हर संभव सहयोग व सदा उनके साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना को मौका मिलेगा तो इस दुनिया से पाकिस्तान का नक्शा खत्म हो जाएगा.

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में बिहार के लाल सौरभ कुमार यादव शहीद हो गए. उनकी शहादत को नमन करने के लिए आम से लेकर खास तक लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को  बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जहानाबाद पहुंचे. उन्होंने लोदीपुर गांव पहुंचकर आईटीबीपी के शहीद जवान सौरभ कुमार यादव के परिजनों से मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया. इस दौरान उन्होंने परिजनों को हर संभव सहयोग व सदा उनके साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया. 

हम तो पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा चाहते हैं: तेजस्वी 

इस दौरान उन्होने भाजपा की तिरंगा यात्रा पर कहा, “हम तो पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा चाहते हैं. हमें भारतीय सेना पर नाज है. भारतीय सेना को मौका मिलेगा तो इस दुनिया से पाकिस्तान का नक्शा खत्म हो जाएगा. हम लोगों ने पहले ही कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में जो भी निर्णय लें, हमलोग साथ हैं.” इसके बाद तेजस्वी यादव काको प्रखंड के टिमलपुर गांव पहुंचे, जहां दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर भी पहुंचे तेजस्वी

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से साधु शरण यादव का जीवन रहा, उससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. इससे पहले तेजस्वी यादव मंगलवार को छपरा पहुंचे थे और उन्होंने बीएसएफ के बहादुर सब-इंस्पेक्टर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के आवास पर जाकर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.  इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था, “सरहद की हिफाजत करते हुए अपने वतन पर जान कुर्बान करने वाले बीएसएफ के बहादुर सब-इंस्पेक्टर जनाब मोहम्मद इम्तियाज के छपरा जिला स्थित आवास पहुंच शोकाकुल परिजनों से उनका दुख-दर्द साझा किया एवं हर संभव सहयोग व सदा उनके साथ खड़ा रहने का भरोसा तथा मांग पत्र पर विचार करने का विश्वास दिलाया.”

इसे भी पढ़ें: Bihar: 30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट, फोरलेन समेत देंगे अरबों की सौगात

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel