27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू-राबड़ी के बाद तेजप्रताप ने सरकार को घेरा: कहा- अपराधी खुलेआम घूम रहें, मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए…

Tejpratap on Nitish Government: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूरी लालू फैमिली डबल इंजन सरकार पर हमलावर हो गई है. अब लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है.

Tejpratap on Nitish Government: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूरी लालू फैमिली डबल इंजन सरकार पर हमलावर है. एक तरफ जहां लालू प्रसाद ने दिल्ली रवाना होने से पहले बढ़ते अपराध के लिए सरकार को घेरा तो दूसरी तरफ विधान परिषद में राबड़ी देवी ने भी सरकार पर तंज कर दिया तो अब लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है.

दरअसल, बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. पांच दिनों तक चलने वाले सत्र के दौरान विपक्ष बिहार में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर सरकार को घेरने मे लगा है. लालू प्रसाद ने अपराध को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सरकार को घेरने की कोशिश की तो विधान परिषद में राबड़ी देवी ने हमला बोल दिया. अब तेजप्रताप यादव भी सरकार को घेरते नजर आए हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को कहा है कि सरकार नहीं संभल रही तो दूसरे का पैर छूने चले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में बढ़ते अपराध पर बोलीं राबड़ी: बिहार में जंगलराज है, माफिया राज है, यहां की कानून व्यवस्था ठीक नहीं…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए

वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से जब मीडियाकर्मी रूबरू हुए तो उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा ही मांग दिया है. विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. पिछले दिनों पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की किस तरह से हत्या कर दी गई और अपराधी अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं. राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

बिहार नहीं संभल रहा इसलिए दूसरे का छूते हैं पैर

वहीं सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा बिहार में अपराध के लिए आरजेडी को जिम्मेदार बताने पर तेजप्रताप यादव ने कहा है कि वे लोग हमलोगों पर क्यों सवाल खड़ा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बताएं न कि क्यों जाकर किसी का पैर छू रहे हैं. उनसे बिहार नहीं संभल रहा है इसलिए वह पैर छूने चले जाते हैं. तेजप्रताप ने कहा कि अपराध ने पूरे बिहार को खत्म कर के रख दिया है.

 सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद शुरू हुई बाबा बैद्यनाथ की पूजा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel