26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कांवरियों की पहरेदारी कर रहा एक तेंदुआ! सोमवारी को नाग सांप की ये घटना भी हैरान करेगी…

बिहार के राेहतास में एक तेंदुआ लोगों को दिखा है. गुप्ताधाम जा रहे कांवरियों के करीब ही ये एक पत्थर पर बैठा दिखा. वहीं एक नाग सांप की भी घटना सामने आयी है.

बिहार में कई इलाके ऐसे हैं जहां जंगली जानवरों की हलचल अक्सर देखी जाती है. कहीं बाघ तो कहीं तेंदुआ लोगों को नजर आ ही जाता है.रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी के उगहनी के पास जंगल में सोमवार की सुबह से एक तेंदुआ देखा जा रहा है. यह तेंदुआ चुपचाप जंगल में एक किनारे पत्थर पर बैठा हुआ है. तेंदुए की रेस्क्यू में वन विभाग की टीम जुटी हुई है. यह तेंदुआ उस जगह पर घूम रहा है जहां पास से ही कांवरिये गुजर रहे हैं. वहीं एक नाग सांप भी सोमवारी के दिन लोगों को सड़क पर दिखा.

कांवरियाें के ही करीब आकर बैठा तेंदुआ…

बड़ी बात है कि तेंदुआ जहां घूम रहा है वहां आसपास से कांवरिये भी आ-जा रहे हैं. लेकिन यह तेंदुआ कांवरिये को परेशान नहीं कर रहा है. गुप्ताधाम जाने वाले कांवरिये भी तेंदुआ को देखते हुए बगल से गुजर रहे हैं. वहीं वन विभाग को जब इसकी सूचना मिली, तो पूरी टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है. बता दें कि तेंदुआ जंगल में एक पत्थर पर आराम फरमाता दिखा है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 15 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जानिए….

तेंदुआ नहीं कर रहा हमला, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

गौरतलब है कि कैमूर पहाड़ी वन्यजीवों खासकर तेंदुआ, बाघ आदि के लिए अभ्यारण्य है. समय-समय पर यहां तेंदुआ दिखाई देता है. चूंकि तेंदुआ जंगल से निकलकर कहीं रिहायशी इलाके में न आ जाए, इसको देखते हुए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसका रेस्क्यू करने में जुटे हैं. इस संबंध में रेंजर अभय सिंह ने बताया कि तेंदुआ अपने वन क्षेत्र में है. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. वन विभाग की टीम उस पर नजर बनायी हुई है.

सावन की चौथी सोमवारी पर नाग देवता को देखने उमड़े ग्रामीण

उधर, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी मोड़ के पास मलियाबाग-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने अचानक बीच सड़क पर फन फैलाये नाग सांप को देखा. सावन मास की चौथी सोमवारी के अवसर पर मुख्य सड़क पर चलते रास्ते फन उठाये नाग सांप को देख लोग उसे भगवान शिव शंकर का चमत्कार मानकर नाग के आगे दूध, लावा और रपये और पैसा चढ़ाने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह मुख्य सड़क पर अचानक फन उठाये नाग देवता के दिखाई देने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी. सड़क से गुजरते छोटे से बड़े वाहनों तक को रोक चालक और यात्री नाग को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही आसपास के गांवों के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी.

सोमवारी को दिखा नाग सांप तो शिवालय ले गए ग्रामीण

नाग सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ शाम तक लगी रही, जबकि दोपहर बाद कुछ लोगों द्वारा उक्त नाग को पास ही सड़क के किनारे शिव मंदिर में लाकर रखा गया. वहां पहुंच लोग नाग देवता को देख रहे हैं. वहीं, संध्या में स्थानीय थाने के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कंचन राज ने उक्त स्थल पर जाकर लोगों को समझा कर भीड़ हटायी. न जाने कब नाग देवता अंधेरे से नाराज हो जाये और कोई अनहोनी घटना न हो जाये. आमजनों को सुरक्षा की दृष्टि से वहां से भीड़ को पुलिस प्रशासन ने हटवाया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel