Patna News: वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून का रूप ले चुका है, लेकिन विपक्ष और मुस्लिम समाज अभी भी इसका विरोध कर रहा है. जब यह कानून संसद में पेश किया गया था तब आरजेडी ने इसका जोरदार और तीखा विरोध किया था. वोटिंग के समय भी आरजेडी के सांसदों ने कानून के खिलाफ वोट डाला और सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. वहीं, अब राजधानी पटना में मुस्लिम नेता ने पोस्टर लगाकर कानून का विरोध करने के लिए तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया है.
‘तेजस्वी के पास शेर का करेजा है’
राजधानी में जो पोस्टर लगाया गया है. उसमें लिखा है, ‘तेजस्वी यादव को शेर का करेजा देकर ऊपरवाला भेजा है. मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया. लालू जी ने जो आवाज दी थी हम लोगों को उसको नहीं दबने देने के लिए आपका शुक्रिया, RSS मानसिकता वाली पार्टियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए शुक्रिया, आप हमारे साथ अभी हैं. चुनाव में मुस्लिम समाज सब आपका साथ देंगे. भरोसा देने के लिए तेजस्वी आपका बहुत धन्यवाद’. पोस्टर में पीएम मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की तस्वीर पर क्रॉस कर काटा गया है. ये पोस्टर आरजेडी नेता आरिफ जिलानी की तरफ से लगाया गया है.

बिहार और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं तेजस्वी
वक्फ संसोधन कानून को लेकर तेजस्वी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वह CM नीतीश और केंद्र सरकार को मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं. इतना ही नहीं मंगलवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद प्रो मनोज कुमार झा, मो फैयाज अहमद और विधायक मो नेहालुद्दीन की ओर से तीन याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है, जिसे कोर्ट ने एक्सेप्ट भी कर लिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संख्या बल के आधार पर सरकार ने पास कराया बिल
अपनी याचिका में इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने अपने संख्याबल के आधार पर इस असंवैधानिक बिल को सदन के दोनों सदनों से पारित कराया है. उन्होंने कोर्ट को बताया है कि इस विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार तरीके से अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और इस विधेयक के खिलाफ वोट भी दिया है.