Bihar Rain Alert: बिहार के 8 जिलों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान भारी बारिश होगी. बारिश होने की संभावना को ध्यान में रखकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट में बताया गया है कि नवादा, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर और बेगूसराय में अगले दो से तीन घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है.
2 और 3 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि 2 और 3 जुलाई को प्रदेश के बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, पटना, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और वेस्ट चंपारण जिले में आंधी-तूफान चलने, ठनका गिरने और बारिश होने की संभावना है. इसके लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार से रूठ गया था मौसम
17 जून को बिहार में मानसून आया था. इसके बाद कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. लेकिन, पिछले एक हफ्ते से मानसून बिहार से रूठ गया था. बिहार में अच्छी बारिश नहीं हो रही है. कम बारिश होने के कारण बिहार में उमस और गर्मी एक बार फिर बढ़ने लगी थी. बिहार में सामान्य से 34 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 जून तक पूरे प्रदेश में सामान्य तौर पर 151.1 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन 99.8 मिलीमीटर ही बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: चलती ट्रेन में छत से टपकने लगा पानी, AC फर्स्ट क्लास में भीगे यात्री