21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Rain Alert: मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे के दौरान कैमूर जिले के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बीते 24 घंटे की बात करें तो औरंगाबाद, बक्सर, नवादा, कैमूर, जहानाबाद और लखीसराय जिलों में अच्छी बारिश हुई.

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार दोपहर को एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि बिहार के कैमूर जिले में अगले दो से तीन घंटे के दौरान जोरदार बारिश होगी. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश के दौरान ठनका गिरने की भी संभावना जताई है. 

https://twitter.com/imd_patna/status/1926175614442029225

राज्य के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी

राज्य के बाकी 26 जिलों, जिनमें पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, वैशाली और रोहतास शामिल हैं, के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

बिहार में अब तक हुई 64 प्रतिशत अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष बिहार में जनवरी से अब तक औसतन 102.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक है. केवल मई महीने में ही राज्य में 62 मिमी बारिश हो चुकी है, जो मौसम के लिहाज से असामान्य मानी जा रही है.

बिहार की ताजा खबरो के लिए यहां क्लिक करें

बीते 24 घंटा कैसा रहा मौसम

बीते 24 घंटे की बात करें तो औरंगाबाद, बक्सर, नवादा, कैमूर, जहानाबाद और लखीसराय जिलों में अच्छी बारिश के साथ आंधी चली. बक्सर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जबकि पटना में सुबह बादल छाए रहने के बाद धूप निकल आई. इस दौरान रोहतास 40 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा.

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब, दुबई, कतर के बाद अब लंदन जायेगा मुजफ्फरपुर का आम, लखनऊ की एजेंसी ने किया करार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel