26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : इस पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार को किया बदनाम, गृहमंत्री अमित शाह ने बताया नाम  

Bihar : बिहार दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार के उस मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा किया. जिसने बिहार को बदनाम किया.

Bihar : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इसके तहत वे आज पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की, वहीं राजद प्रमुख लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि, चाहे देश की स्वतंत्रता का आंदोलन हो या जयप्रकाश नारायण का आंदोलन हो, हमेशा इस भूमि ने देश को रास्ता दिखाने का काम किया है.  अब बिहार को तय करना है कि लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी-नीतीश के विकास की राह पर जाना है. बिहार की जनता ने पीएम मोदी की झोली को कमल के फूल से भरने का काम किया है.” वहीं, उन्होंने बिहार को बदनाम करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री के नाम का भी खुलासा किया. 

इस मुख्यमंत्री ने किया बिहार को बदनाम 

जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम करने का काम किया. उन्होंने राजद के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि उनके शासनकाल को जंगलराज के रूप में ही याद किया जाएगा. लालू यादव पर सीधे तौर पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया. बस लोगों को आपस में लड़ाया.  

पूरे देश को रास्ता दिखाता है बिहार : गृहमंत्री 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार पूरे देश को रास्ता दिखाता है. लेकिन राज्य में जब भी  लालू यादव की सरकार आई है, तो बिहार नीचे गया है और जब भी एनडीए की सरकार बनी है, तो बिहार आगे बढ़ा है. नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. इसलिए अपील करता हूं कि 2025 में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाइए और भारत सरकार को बिहार में काम करने का मौका दीजिए. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फिर से चालू होंगी बिहार की चीनी मिलें  : सहकारिता मंत्री 

गृहमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र का सबसे बड़ा फायदा बिहार को होने वाला है. एक समय था जब देश के चीनी उत्पादन का 30 प्रतिशत उत्पादन बिहार में होता था, लेकिन लालू यादव के शासनकाल में सभी चीनी मिलें बंद हो गईं, और उत्पादन छह प्रतिशत तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि एनडीए की फिर से सरकार बनी तो बंद पड़ी सभी चीनी मिलों को पुनर्जीवित किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Politics : ‘अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं’, सीएम नीतीश ने गृहमंत्री अमित शाह को दिया भरोसा 

इसे भी पढ़ें : बिहार में मौजूद हैं दुनिया का सबसे पुराना मंदिर, यहां बकरे को काटे बगैर दी जाती है बलि 

 .

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel