Bihar:स्टेशन की नई बिल्डिंग के बगल में तीन एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) लगाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में अब किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह काम पटना की सम्राट विलटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है.
तेजी से चल रहा काम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 4 और 5 पर एस्केलेटर लगाए जाएंगे. प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर काम शुरू हो गया है, और उम्मीद की जा रही है कि 31 जुलाई तक पहला एस्केलेटर बनकर तैयार हो जाएगा. बाकी दो प्लेटफॉर्म पर भी जल्द काम शुरू होगा.
महानगरों जैसी सुविधा
पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अब सहरसा स्टेशन को बड़े महानगरों की तरह विकसित किया जा रहा है. यहां यात्रियों को हर आधुनिक सुविधा दी जाएगी, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि स्टेशन का लुक एयरपोर्ट की तरह होगा और यह पूरे कोसी क्षेत्र के लिए गर्व की बात होगी.
इसे भी पढ़ें: मैथिलि भाषा में नेहा झा मणि को मिला 2025 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार, चर्चे में रही ये कविता
टॉप क्लास एस्केलेटर
कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर शशांक ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत तीनों एस्केलेटर पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इनमें जॉनसन कंपनी की हाई-क्वालिटी सीढ़ियां लगाई जाएंगी. इन एस्केलेटरों की मदद से यात्री आसानी से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जा सकेंगे, और आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) पर भी बिना सीढ़ी चढ़े पहुंच सकेंगे. सहरसा के लोग अब एक ऐसे स्टेशन का इंतजार कर रहे हैं जो सिर्फ यात्रा का जरिया नहीं, बल्कि शहर की पहचान बनेगा. साफ-सुथरा, हाईटेक और सुविधाओं से भरपूर स्टेशन सहरसा को एक नया गौरव देगा.