Bihar : बिहार के नालंदा से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए घर से निकले तीन लड़कों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी योगेश्वर जमादार के 18 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश, रघुनंदन बिंद के 18 वर्षीय पुत्र दिलशांत कुमार और पप्पू प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एक ही बाइक से बारात जा रहे थे. इसी दौरान हिलसा थाना के पश्चिमी बाईपास पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि तीनों लड़के एक ही बाइक से गांव के ही गया नंदन प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार के बारात में शामिल होने के लिए नागरनौसा थाना क्षेत्र के अरई गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह भीषण सड़क हादसा हो गया मृतक ओम प्रकाश के भाई गोपाल कुमार ने बताया कि तीनों लड़के अच्छे दोस्त थे और साथ रहते थे.
पुलिस ने बोलेरो को किया जब्त
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि तीनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. इसके साथ ही घटनास्थल से वाहन को जब्त किया गया है. मामले में पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.

एक साथ तीन उठी दोस्तों की अर्थी
शवों के पोस्टमार्टम के बाद जब तीनों युवकों की अर्थी एक साथ उठी तो यह देखकर सभी का कलेजा फट गया. बताया जा रहा है कि तीनों युवक नौवीं. दसवीं और 12वीं क्लास के छात्र थे. बताया जा रहा है कि तीनों पढ़ने में बहुत होशियार थे और परिवार वालों को उनसे काफी उम्मीदें थी.
इसे भी पढ़ें: Gaya : पैसे हैं नहीं कि बाहर कराऊं ऑपरेशन, दो माह से बेड पर कर रही हूं इंतजार