22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : सीतामढ़ी में एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थी, देखने वालों की आंखे हुई नम

Bihar : सीतामढ़ी जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों और एक ऑटो चालक की मौत हो गई.

Bihar : बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां शनिवार शाम को  एक तेज रफ्तार ट्रक ने तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी हाईवे पर यह हादसा  तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ. 

हादसे में 4 लोगों की हुई मौत 

बताया जा रहा है कि हादसे में तिपहिया वाहन पर सवार  भरत कुमार, भरत कुमार की पत्नी अंजलि देवी, भरत कुमार की बेटी रीता कुमारी और तिपहिया वाहन के चालक सत्येंद्र कुमार की जान चली गई. सभी सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक और कंडक्टर वाहन छोड़कर फरार हो गया. जिला पुलिस ने ट्रक कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है जो इस हादसे में घायल हो गया. वह पहले मौके से भाग गया था. ट्रक चालक अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थी

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद परिजन शवों को लेकर जब घर आए और अंतिम संस्कार के लिए शवों को श्मशान ले जाया गया तो इस दौरान जिसने भी यह दृश्य देखा उसकी आंखें नम हो गई.  

ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश कर रहे : डीएसपी राम कृष्ण 

वहीं, इस पूरे मामले पर सीतामढ़ी सदर रेंज के डीएसपी राम कृष्ण ने बताया, “हमने ट्रक कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. हमने मृतकों के परिजनों को इस घातक दुर्घटना की सूचना दे दी है. पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई.”

इसे भी पढ़ें : पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे इस दिन BJP में होंगे शामिल, यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इसे भी पढ़ें : Bihar: 625 करोड़ की लागत से स्मार्ट बनेगा बिहार का ये शहर, गरीबों के लिए बनेगा 2400 घर

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel