27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur: कुएं में गिरे एक को बचाने कूदे दो, तीनो की हुई मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस 

Hajipur News: देसरी के चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव में वार्ड संख्या 12 में कुआं में डूबने से तीन की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में विंदेश्वर राय पिता विष्णु राय, विकास कुमार पिता विराज राय, रोहित कुमार पिता सुरेन्द्र राय की मौत हो गई है.

Hajipur, कैफ अहमद: देसरी प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम में बुधवार की दोपहर एक साथ एक ही परिवार से तीन व्यक्ति की मौत से हो जाने से गांव में कोहराम मच गया. घटना से किसी भी घर में चूल्हे नहीं जला. कुएं में मौजूद जहरीली गैस से 50 वर्षीय बिंदेश्वर राय, 25 वर्षीय विकास राय, 21 वर्षीय रोहित कुमार की मौत हो गई.

एक को बचाने में गई तीन की जान

घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि 50 वर्षीय बिंदेश्वर राय दोपहर में दियारा से आए थे और कुएं के पास कूड़ा हटा रहे थे कि उनका पैर फिसल गया और कुएं में जा गिरे. जिस पर मौजूद महिलाओं ने बचाने के लिए चिल्लाया. यह सुनकर उनके भाई सुरेन्द्र राय के पुत्र रोहित कुमार एवं दूसरा भाई वीरा राय के पुत्र विकास राय उन्हें बचाने के लिए कुएं में कूद पड़ा. उसके बाद कोई हलचल नहीं होने पर उनके तीसरे भाई लाल बहादुर राय के पुत्र पंकज कुमार रस्सी के सहारे कुएं में जा रहा था, पर कुआं में जाते ही उसे दम घुटने लगा. जिस पर उसने ऊपर मौजूद लोगों से बाहर निकालने के लिए इशारा करने लगा. जिस पर उसे लोगों ने बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच गई. वही जहरीली गैस से चाचा एवं उसके दो भतीजे की मौत हो गई.

एक माह पहले ही बिंदेश्वर राय ने किया था बेटी की शादी

बिंदेश्वर राय एक माह पहले ही अपनी पुत्री का विवाह किए थे. जिसका मड़वा अभी भी दरवाजे पर लगा हुआ है. उसी के सटे पश्चिम में स्थित कुएं में गिरने से उनकी मौत हो गई. उनके दरवाजे पर थोड़ा सा जगह है. जिसमें एक तरफ मरवा तो दूसरे तरफ कुआं है. बीच से मुश्किल से एक से डेढ़ फीट का रास्ता है. जिससे होकर घर वाले आते जाते है. उनके मौत हो जाने पर पत्नी सरिता देवी, पुत्र बैजू कुमार, विपिन कुमार, गुड्डू कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

रोहित का 6 माह पहले दिसंबर में ही हुआ था शादी

मृतक सुरेंद्र राय के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार का मात्र 6 माह पहले दिसंबर महीने में ही शादी हुआ था. अभी उसका परिवार बसा भी नहीं था की उजड़ गया. रोहित तीन भाई में सबसे छोटा था. घटना के बाद पत्नी मनीषा कुमारी, मां सीता देवी, भाई रवि कुमार, राहुल कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

मृतक विकास 10 दिन पहले ही किया था गृह प्रवेश

वीरा राय के 25 वर्षीय पुत्र विकास राय महज 10 दिन पहले अपना स्वयं के बनाया हुआ घर में गृह प्रवेश किया था. अब उसकी मौत हो गई. जिस खुशी के लिए उसने घर बनाया था. वह उसको अब नसीब नहीं हुआ. वह अपने पीछे पत्नी एवं दो बच्चे को छोड़ गया है. उसका एक पुत्र अनीश कुमार मात्र 8 महीने का है. वही दूसरा पुत्र आयुष कुमार 3 वर्ष का है. तीन भाई में सबसे बड़ा विकास ही था. जो मेहनत मजदूरी का घर परिवार चलता था. उसके मौत से सभी सदमे में है. पत्नी संध्या कुमारी बेहोश हो गई. जिसे स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज करवाया जा रहा है.

जनप्रतिनिधियों ने किया मुआवजा देने की मांग

एक साथ तीन व्यक्तियों की मौत हो जाने पर स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी ने शोक व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है. कुएं की जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत के बाद जिला प्रसाशन से अंचालधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं देसरी थानाध्यक्ष अपने दल के साथ पहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: नालंदा में अवैध संबंधों का खूनी खेल: महिला ने रचाया गोलीकांड, गिरफ्तार

Edited By: सुमेधा श्री

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel