24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 51 करोड़ की लागत से होंगे रिडेवलप

Bihar: गति शक्ति इकाई के कार्य निरीक्षक सौरभ कुमार ने पिछले दिनों सासाराम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि केंद्र सरकार रोहतास जिले के तीन रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पैसा जारी कर दिया है.

Bihar: केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार इन दिनों राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रही है. केंद्र सरकार हर महीने कुछ न कुछ या तो बिहार सरकार को दे रही है या पुराने विकास कार्य का फीडबैक ले रही है. इसी कड़ी में बिहार के रोहतास जिले के तीन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिडेवलप किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 51 करोड़ रुपये जारी किया है. 

Ai Image
Ai image

रोहतास के इन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

जिले के तीनाें स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने और रेलवे के आधारभूत ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं. इनका शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहले ही किया जा चुका है. हालांकि, लोकसभा चुनाव और योजना को रेलवे से हटाकर गति शक्ति इकाई के अधीन करने के कारण कार्यों की रफ्तार धीमी हो गई थी. अब नए प्रयासों के तहत निर्माण कार्यों को गति दी जा रही है. सासाराम रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 21.31 करोड़, डेहरी रेलवे स्टेशन के लिए 16 करोड़ और बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के लिए 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा काम

इस दौरान गति शक्ति इकाई के कार्य निरीक्षक सौरभ कुमार ने सासाराम रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश और निकास द्वार, यात्री प्रतीक्षालय, पार्किंग व्यवस्था समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया ताकि योजना को सही दिशा में मूर्त रूप दिया जा सके. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक भूमि जल्द उपलब्ध कराई जाए और परियोजना में कोई बाधा न आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रोहतास जिले के तीन रेलवे स्टेशन सासाराम, डेहरी और बिक्रमगंज को शामिल किया गया है.

मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

स्वीकृत राशि से नए यात्री प्रतीक्षालय, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, स्वचालित एस्केलेटर, लिफ्ट, वातानुकूलित विश्रामालय, डिजिटल सूचना डिस्प्ले बोर्ड, अत्याधुनिक शौचालय और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है. साथ ही, स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, पैदल यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफार्मों पर शेड और बैठने की व्यवस्था में सुधार, और रेलवे परिसर की हरित और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बता दें कि सासाराम रेलवे स्टेशन का अपना एक ऐतिहासिक महत्व भी है. यह स्टेशन 140 वर्ष पुराना है और इसकी स्थापना 1885 में हुई थी और बाद में 1914 में इसे जंक्शन का दर्जा प्राप्त हुआ.  यह रेलवे मार्ग बंगाल और सिंध प्रांत के बीच स्थित है, जिससे यह पूर्व और पश्चिम भारत के व्यापार और परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया. 

इसे भी पढ़ें: 534 करोड़ की कीमत से बिहार के इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel