Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो बड़े फैक्टर्स तय किये गये हैं. महागठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि महागठबंधन में किसी भी उम्मीदवार को टिकट देने से पहले गठबंधन की पार्टियां उसके बारे में फीडबैक इकट्ठा करेंगी. फीडबैक में आई रिपोर्ट के आधार पर टिकट देने या न देने पर फैसला होगा.
इन दो मापदंडों के आधार पर मिलेगा टिकट
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो बड़े फैक्टर्स तय किये गये हैं. उम्मीदवार के जीतने की क्षमता और उसकी छवि दो बड़े फैक्टर्स होंगे, जिसके आधार पर इस बार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा किया जायेगा, ताकि महागठबंधन को बहुमत से जीत मिले. इस पर महागठबंधन के छह दलों की सहमति बनी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
24 अप्रैल को पटना में होगी महागठबंधन की दूसरी बैठक
महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को पटना के सदाकत आश्रम में होगी. इस बैठक में औपचारिक रुप से सीट बंटवारे को लेकर फैसला लिया जायेगा. तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में नए समन्वय पैनल द्वारा यह बैठक आयोजित की जायेगी. इससे पहले गुरुवार को पटना में राजद कार्यालय में महागठबंधन की बैठक हुई थी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन के समन्वय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. (यह खबर इंटर्न हर्षित ने लिखी है)