जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन के समीप गुरुवार की दोपहर बाद आयी तेज आंधी-पानी के कारण ओवर हेड वायर टूट कर गिर गया जिसके कारण पीजी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद आई तेज आंधी-पानी के कारण ओवर हेड वायर टूट गया. वायर टूटने से रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया.
दो घंटे के मरम्मत के बाद सामान्य हुआ परिचालन
ओवर हेड वायर टूटने की सूचना पाकर रेलवे के इंजीनियरों की टीम टावर वैगन के साथ मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के बाद मरम्मत कर स्थिति को सामान्य किया. इस बीच कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ओवर हेड वायर टूट जाने के कारण कई ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर खड़े रहे. ओएचइ टूटने से अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पटना-गया की यात्रा करने में यात्रियों को हुई परेशानी
ओएचइ वायर टूटने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से पटना-गया की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को करीब दो घंटे तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा. उसके बाद ही उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन मिली. हालांकि गुरुवार को अवकाश का दिन होने के कारण डेली पैसेंजर काफी कम संख्या में यात्रा कर रहे थे. आम यात्री ही पटना-गया की यात्रा करने के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंचे थे जिन्हें परिचालन प्रभावित होने से अपने गंतव्य जाने के लिए घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : अब दिल्ली नहीं होगी दूर, बिहार के इस जिले को मिली चमचमाती नई गरीब रथ एक्सप्रेस