22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति के नशे की लत से परेशान महिला ने 4 बच्चों के साथ खाया जहर, दो बच्चों की स्थिति नाजुक

मुंगेर : जिले में एक महिला ने पति के नशे की लत और आये दिन झगड़े से परेशान होकर अपने चार बच्चों के साथ कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. होश आने पर महिला ने बताया कि उसका पति हमेशा गांजा और शराब पीने के लिए उससे पैसा मांगता है और पैसा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता है.

मुंगेर. अपने चार बच्चों के साथ कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली 35 वर्षीय ललिता देवी को शुक्रवार को होश आ गया. जिसके बाद उसने बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने के प्रयास को लेकर पूरी बात बतायी. जिससे यह तो साफ हो गया कि नशे की लत परिवार को बर्बाद करने के लिए ही काफी है. पति के नशे की लत और आये दिन झगड़े से परेशान होकर ही ललिता देवी ने अपने चार बच्चों के साथ कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, सभी का इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है.

नशे का आदि है पति 

शुक्रवार को होश में आने के बाद ललिता देवी ने बताया कि 13 साल पहले उसका विवाह जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के धोबी घाट में रहने वाले ओम प्रकाश मंडल के पुत्र जितेंद्र मंडल से हुई थी. हालांकि ससुर और सास रेणु देवी की मौत के बाद वह अपने पति के साथ भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के खुल्ली गांव अपने मायके में रहने लगी. उसका पति जितेंद्र मंडल नशे का आदि है. साथ ही हमेशा गांजा और शराब पीने के लिए उससे पैसा मांगता है और पैसा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता है. वह 5 अप्रैल को कमाने गुजरात जाने वाला था. गुरुवार को भी उसका पति उससे गांजा पीने के लिए पैसे मांग रहा था. उसने जब कहा कि जाने समय रास्ते के लिए कुछ पैसे रखो तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा. जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ घर से निकल गयी.

गांव में ही खरीदा था कीटनाशक

ललिता देवी ने बताया कि जब पति को ही कोई मतलब नहीं रहता है तो बच्चों को लेकर वह घर से निकल गयी. जहां उसने गांव के ही एक दवा दुकान से कीड़े मारने की दवा ली. जिसके बाद बच्चों के साथ अकबरनगर रेलवे स्टेशन आयी. जहां से ट्रेन से वह जमालपुर आ गयी. जमालपुर आने के बाद उसने बच्चों के साथ कीटनाशक दवा पी ली, इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है. हालांकि बताया गया कि जमालपुर में बेहोशी की हालत में होने के बाद आरपीएफ जवानों ने उसे ई-रिक्शा से जमालपुर पीएचसी भेज दिया. जहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दो बच्चों की स्थिति अभी भी नाजुक

ललिता देवी और उसके चार बच्चे 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, 9 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी, 4 वर्षीय पुत्री मानवी कुमारी तथा 1 साल की काजल कुमारी को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया था. इलाज के बाद शुक्रवार को ललिता देवी, अमित कुमार और एक साल की काजल कुमारी को होश आ गया. पीकू वार्ड में कार्यरत चिकित्सक डॉ शशांक कुमार ने बताया कि दो बच्चों की हालत सामान्य है. हालांकि दो बच्चे 9 साल की चांदनी कुमारी और 4 साल की मानवी कुमारी की हालत अब भी नाजुक है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : सिवान : तालाब से युवती का शव बरामद, इलाके में मची सनसनी, मौके पर पहुंचे CO

इसे भी पढ़ें : बिहार चुनाव पर कैसे पड़ेगा वक्फ संशोधन बिल का असर, RJD और कांग्रेस को होगा फायदा

इसे भी पढ़ें : BJP जो चाहती है वो करती है, संसद से पास हुआ वक्फ बिल तो छलका कांग्रेस सांसद का दर्द 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel