जहानाबाद, अशोक अजय : घोसी थाना क्षेत्र के अरहीट दौलतपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब गांव के रहने वाले दो दोस्तों की फल्गु नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों ने बताया कि अरहीट दौलतपुर गांव के रहने वाले राजेश प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार और रवि साव के 11 वर्षीय पुत्र दीपू साव स्नान करने के लिए गांव के ही बगल स्थित फल्गु नदी में गए थे. लेकिन नहाते-नहाते दोनों बच्चे नदी की गहराई में चले गए और डूबने लगे.
जब तक घर वाले पहुंचे थम चुकी थी सांसे
दोनों दोस्तों को डूबता देख गांव का ही एक तीसरा बच्चा दौड़कर गांव की ओर भागा और उनके परिजनों को इस भयावह घटना की सूचना दी. जैसे ही परिजन और गांव के अन्य लोग बदहवास हालत में नदी के किनारे पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया
परिजनों ने किसी तरह बच्चों को नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन में गांव के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही घोसी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग