27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल सीएम नीतीश करेंगे कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन, पटना आने-जाने वालों को होगी सुविधा

Bihar Bridge: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जून (कल) को वैशाली जिले के कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. यह पुल बिदुपुर-राघोपुर दियारा को पटना से जोड़ेगा. दियारा क्षेत्र के लोगों को अभी तक पटना आने-जाने के लिए नावों पर ही निर्भर रहना पड़ता है.

Bihar Bridge: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जून (कल) को वैशाली जिले के कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे. यह पुल बिदुपुर-राघोपुर दियारा को पटना से जोड़ेगा. इस पुल के उद्घाटन के बाद पटना आने-जाने वालों के लिए बहुत सुविधा होगी. बता दें कि दियारा क्षेत्र के लोगों को अभी तक पटना आने-जाने के लिए नावों पर ही निर्भर रहना पड़ता है. इस पुल द्वारा सड़क मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. लोगों की यात्रा का समय भी कम होगा.   

राघोपुर से बिदुपुर तक का निर्माण कार्य जारी

बता दें कि कच्ची दरगाह से राघोपुर तक पुल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जबकि राघोपुर से बिदुपुर तक का निर्माण कार्य अभी जारी है. इसलिए 23 जून को राघोपुर से पटना की ओर बने पुल खंड का उद्घाटन होगा. यह पुल स्थानीय किसानों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि उन्हें अब सीधे पटना मंडी में अपनी उपज बेचने  सुविधा मिलेगी. इससे उन्हें अपनी उपज की कीमत भी बेहतर मिलेगी और कर्ज में खेती करने वाले किसानों को भी राहत मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खुलेंगे रोजगार के अवसर

इस पुल निर्माण से क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही रोजगार के भी नए-नए अवसर खुलेंगे. स्थानीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंकिंग समेत अन्य सुविधाएं भी आसानी से मिलेंगी. परिवहन व्यवस्था बेहतर होने के बाद क्षेत्र में उद्योग लगाने की संभावनाएं बढ़ेंगी. बिहार के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने में भी इस पुल का अहम योगदान होगा. दियारा क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा. यहां के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे और इस पुल के बनने से पूरे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक स्वरूप बदलेगा.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: उपमुख्यमंत्री का नेता प्रतिपक्ष पर तीखा बयान, कहा- तेजस्वी यादव बिहार के लिए…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel