23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: दहेज ने फिर ली नवविवाहिता की जिंदगी, हत्या कर शव को बोरे में भर कर फेंका

Bihar Crime: वैशाली जिले के जंदाहा थाना इलाके में एक नवविवाहिता की हत्या से सनसनी फैल गई है. आरोप है कि दहेज के बकाया 50 हजार रुपये के लिए ससुराल वालों ने यह हत्या की है. यह आरोप मृतका के मायके वालों ने लगाया है.

Bihar Crime: एक बार फिर दहेज की बली चढ़ी नई-नवेली दुल्हन. इस बार घटना वैशाली जिले के जंदाहा थाना इलाके की है. आरोप है कि दहेज के 50 हजार रुपये बाकी रहने के कारण ससुराल वालों ने दुल्हन की हत्या कर दी. मृतका की पहचान बुलबुल कुमारी (20) के रूप में हुई है. मारने वालों में देवर, सास, ससुर और ननद का नाम शामिल है. हत्या के बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान मक्के के खेत में फेंक दिया गया. इस घटना को अंजाम देने में देवर, सास, ससुर और ननद भी शामिल है.

घर में ताला लगाकर ससुराल वाले फरार

जानकारी मिली है कि शव को ठिकाने लगाने के बाद देवर ने खुद मृतका के भाई को फोन कर झूठ बोला कि आपकी बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. खबर पाकर जब लड़की का भाई और मायके वाले वहां पहुंचे तो देखा कि घर बाहर से बंद था. ससुराल वाले दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो चुके थे. मृतका बुलबुल कुमारी की शादी पिछले साल 12 मार्च को कुंदन कुमार पंडित से हुई थी. कहा जा रहा है कि उसकी दहेज की रकम में से 50 हजार रुपये बाकी थे. शादी के बाद से ही ससुराल वाले इस रकम के लिए मृतका को परेशान कर रहे थे.

पुलिस ने शुरू की जांच

जानकारी मिली है कि बुलबुल कुमारी की हत्या के बाद उसके मायके वालों को गांव वालों ने न तो शव के बारे में बताया और न ही ससुराल वालों की कोई जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को मायके वालों ने ही सूचना दी. जिसके बाद शव की तलाशी शुरू हुई. कई जगहों पर ढूंढने के बाद भी शव नहीं मिल रहा था. अंत में मायके वाले कुछ ग्रामीणों के साथ गांव के जंगल और झाड़ियों में खोजबीन करने लगे. इसी दौरान मक्के के खेत में एक प्लास्टिक का बंद बोरा दिखाई दिया. बोरा संदिग्ध लगने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसमें बुलबुल का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली में है मृतका का पति

मृतका बुलबुल कुमारी पातेपुर थाना क्षेत्र के धनकौल गांव निवासी मनोज पंडित की बेटी थी. उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. बुलबुल के पति कुंदन कुमार पंडित दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और फिलहाल वहीं हैं. मृतका के भाई ने बताया कि घटना के बाद से उसके बहनोई का फोन बंद आ रहा है. जंदाहा थाना प्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि मक्के के खेत से एक विवाहिता का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: Patna High Court: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन बार फेल होने पर भी परीक्षा में बैठ सकेंगे ये उम्मीदवार

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel