Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना इलाका स्थित नवानगर घाट पर सोमवार सुबह स्नान के दौरान एक किशोर गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया.
स्नान के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सराय थाना क्षेत्र के भकरोहर गांव निवासी हिमांशु कुमार (15) सोमवार सुबह अपने मौसेरे भाई विक्रम के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था. इस दिन सुबह वह मौसेरे भाई के साथ नवानगर घाट पहुंचा और वहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया. थोड़ी ही देर में वह पानी में डूब गया.
मौसेरा भाई भी था साथ
हिमांशु मौसेरे भाई विक्रम ने जैसे ही यह देखा कि वह डूब रहा है, उसने तुरंत शोर मचाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही हिमांशु के परिवार वाले घाट पर पहुंचे. स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए. इसके साथ ही गंगा की लहरों के बीच लापता किशोर को ढूंढ़ने के प्रयास शुरू हो गया लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शव तलाशनें में जुटी पुलिस और SDRF टीम
हादसे की सूचना मिलने के बाद बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इसके अलावा SDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर गंगा नदी में शव की तलाश में जुट गई. पुलिस का कहना है कि किशोर की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास जारी है.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर के इस तीर्थ स्थल पर बनेगा जी प्लस थ्री धर्मशाला, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगी लैस